
आगर-मालवा. युवा क्रांति वर्ष के समापन के अंतर्गत युवा क्रांति रथ 25 दिसंबर को आगर पहुंचा। देर शाम झंडा चैक छावनी में फिल्म का प्रदर्शन एवं प्रवचन के माध्यम से परिवार प्रबंधन और नशे से दूर रहने का प्रभावी संदेश दिया।
रथ के आगमन पर अगवानी एवं स्वागत छावनी नाका चैराहे पर गायत्री परिजन ने किया। द्वारका से रथ के साथ आए शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सारस्वत पांडे, ऋषिकेश तिवारी, माधव मराठा, रामकर्ष आदि का स्वागत मणिशंकर चैधरी, शिवनारायण सोनी, दिनेश खंडेलवाल, विजय शर्मा ब्रजमोहन सोनी, सत्यप्रकाश क्षौत्रीय, आभूषण पाल, विनय मालानी, डॉ.रूपेश भावसार, मनोरमा सोनी, प्रहलादसिंह चैहान, मनीष भावसार, कैलाश माहेश्वरी, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश राठौर, आरसी शर्मा, किशोर मेहता, ज्ञानेश सोनी आदि ने किया। ढोल-ढमाके के साथ रथ को झंडा चैक छावनी तक लाया। मार्ग में जगह-जगह आमजन ने स्वागत किया।
सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की तैयारी, हर की पौड़ी, हरिद्वार।
हरिद्वार : निर्मल गंगा जन अभियान गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा सप्तमी 22 अप्रैल 2018 के उपलक्ष्य में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की तैयारी, हर की पौड़ी, हरिद्वार।.....