गोरेगाँव : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे 7 सूत्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय सम्मेलन (अक्टूबर २०१६ – हरिद्वार) में गायत्री परिवार गोरेगाँव (जि.गोंदिया,महा.) एवं दिया युवा संघटना के साथियों ने भी संकल्प लिया था। इसी के तहत स्वच्छता एवं जल स्त्रोत शुद्धिकरण का कार्य हमारे द्वारा यहा शुरू किया गया है। गोरेगाँव शहर में कोई नदी ना होने की वजह से शहर में स्थित सभी तालाब एवं उसके आसपास के परिसर की स्वच्छता कार्य गायत्री परिवार गोरेगाँव द्वारा शुरु किया गया है ।।
इस कार्य की शुरुआत १ जनवरी २०१७ को गोरेगाँव स्थित पवन तालाब पर की गयी थी।हर रविवार को सुबह ७.३० से ९.३० बजे तक (२ घंटा) समयदान एवं श्रमदान के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। शुरुआत में १५ लोगों द्वारा शुरु किया गया यह कार्य अब व्यापक स्वरूप धारण कर चुका है एवं अब इसमें ३०- ४० स्वयंसेवक निरंतर रूप से समयदान तथा श्रमदान कर रहे है। जिसमें युवा वर्ग की संख्या सबसे ज्यादा है। स्थानीय युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भी इसमें निरंतर सहयोग मिल रहा है।
यह तालाब एवं इसके आसपास का परिसर काफ़ी ख़राब हालत में था किंतु पिछले १२ रविवार को किए गए श्रम दान के फलस्वरूप अब इस परिसर का कायापलट शुरु हो चुका है।
विशेष उल्लेखनीय है की पिछले १२ हफ़्तों से यह कार्य बिना किसी ब्रेक के चल रहा है। हमारे इस कार्य से प्रभावित होकर शहर में और भी जगह युवा एकत्रित होकर साफ़ सफ़ाई के कार्य रविवार को कर रहे है।
विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर गायत्री परिवार ने चलाया ‘ताप्ती शुद्धि अभियान’
बुरहानपुर : बुरहानपुर में गायत्री परिवार ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर ताप्ती अंचल शुद्धि अभियान चलाया । इस अभियान में पतंजलि योग पीठ के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर.....
DIYA Pune toiling to rejuneate and revive rivers
DIYA Pune/22nd May 2016:- As part of its massive ongoing River cleaning project across country All World Gayatri Parivar & it s.....
DIYA Pune toiling to rejuneate and revive rivers
DIYA Pune has been cleaning Ramnadi & Indrayani river. Around 500 man-hours in group are dedicated every month as Samuhik Shraddaan for revitalizing this two rivers in Pune.The team is actively engaged in de- silting rivers,thus increasing their holding capacity.....