
आगामी २८ से ३० अक्टूबर २०१७ को ओडिशा प्रान्त के धर्मगढ़, जिला कालाहांडी उड़ीसा में जोनल कार्यशाला आयोजित हो रही है। प्रस्तुत प्रशिक्षक- प्रशिक्षण शृंखला उसी के प्रयाज स्वरूप क्षेत्र में युवा क्रान्ति अभियान को गति देने के लिए चलायी जा रही है।
युवा क्रान्ति वर्ष में दक्षिण पूर्व जोन द्वारा छत्तीसगढ़ की तरह ही ओडिशा में युवाओं में सृजनशीलता, सेवा और राष्ट्र के उत्कर्ष की उमंग जगाने के लिए अत्यंत सुनियोजित प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत युवा जोड़ो अभियान, नारी जागरण अभियान और बाल संस्कार शालाओं को गतिशील किया जा रहा है।
हाल ही में ओडिशा के सभी १० उपजोनों में 'व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षक- प्रशिक्षण शृंखला' का आयोजन हो रहा है। प्रांतीय कार्यकर्त्ताओं की दो टोलियों द्वारा इनका संचालन किया गया। एक टोली प्रो. कुन्ती साहू, सुरेन्द्र गुप्ता एवं शिवचरण यादव की थी और दूसरी श्री ओमप्रकाश राठौर, श्रीमती उषा किरण एवं कुलदीप भारती की। उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं को अपने- अपने जिलों, तहसील, गाँवों में एक- एक दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर चलाने का प्रशिक्षण जा रहा है।
अब तक भुबनेश्वर, जाजपुर, राउरकेला, रायगढ़ा, कोरापुट एवं धर्मगढ़ में शिविर सम्पन्न हो चुके हैं। प्रशिक्षणार्थियों को पावर पॉइण्ट के सहारे तमाम जानकारियाँ दी जा रही हैं और उनकी जिज्ञासाओं, समस्याओं के समाधान सुझाये जा रहे हैं।
प्रशिक्षणार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने- अपने क्षेत्र के मंथन की योजनाएँ बनायीं, संकल्प उभरे।
शराब से पीड़ित जनमानस की आवाज बनकर उभरा है गायत्री परिवार का प्रादेशिक युवा संगठन
शराबमुक्त स्वर्णिम मध्य प्रदेश
अखिल विश्व गायत्री
परिवार की मध्य प्रदेश इकाई ने सितम्बर माह से अपने राज्य को शराबमुक्त
करने के लिए एक संगठित, सुनियोजित अभियान चलाया है। इस महाभियान में केवल
गायत्री परिवार ही नहीं, तमाम सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों.....
Inauguration of Gayatri Consciousness Center, Bangaluru by Dr. Sahab & Anant Kumar Ji, Union Cabinet Minister
Inauguration of Gayatri Consciousness Center Banglore (1st-Oct-2017) in the divine presence of Shraddhey Dr. Pranav Pandya Ji & Anant kumarji, Union Cabinet Minister for Parliamentary Affairs and Chemicals and Fertilizers .
Address:
Gayatri Shakti Peeth, 37, Laxmi Layof Rd,
Garden Layout,.....
ग्राम तीर्थ जागरण यात्रा
चलो गाँव की ओर ०२ से ०८ अक्टूबर २०१७हर शक्तिपीठ/प्रज्ञापीठ/मण्डल से जुडे कार्यकर्त्ता अपने- अपने कार्यक्षेत्र (मण्डल) के ग्रामों की यात्रा पर निकलेंसंस्कारयुक्त, व्यसनमुक्त, स्वच्छ, स्वस्थ, स्वावलम्बी, शिक्षित एवं सहयोग से से भरे- पूरे ग्राम बनाने के लिये अभियान चलायेंएक.....