Badwani -M.P.26/8/17:-व्यसन मुक्ति महाअभियान के अंतर्गत आदिवासी संत डेमनिया बाबा ने 850 आदिवासी भाइयों को शराब छोड़ने का संकल्प दिलवाया। धार, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर जिलो से 5000 आदिवासी भाई बहन ने भागीदारी की | बडवानी जिले के ग्राम सालीटांडा में आज पाच हजार व्यक्तिओ की उपस्थिति में जनेऊ संस्कार एवं व्यसन मुक्त अभियान, पंच कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर 124 पोध रोपण भी किया गया। ज्ञात हो की डेमनिया भाई ने 1977 में गायत्री परिवार से जुड़कर लगभग एक लाख आदिवासियों को व्यसन मुक्त करा कर समाज निर्माण में सहयोगी बनाया। 1981 से प्रति वर्ष अपने ग्रह ग्राम सालीटांडा में जनेऊ संस्कार का आयोजन ऋषि पंचमी पर करते है। उन्होंने कृषि भूमि का एक हिस्सा गुरुदेव से प्रभावित होकर मिशन के कार्य के लिए दान दे दिया है। कृषि से जो आय होती है उसमे ऋषि पंचमी आयोजन भोजन आवास व्यवस्था बनती है।
म. प्र. शाशन राज्यपाल महावीर जी से व्यसन मुक्ति आन्दोलन के लिए डेमनिया बाबा सम्मानित हो चुके है।
चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने का संकल्प
Chandigarh | Punjab 21/8/17:-
आज अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा चंडीगढ़ ने व्यसन से बचाएँ - सृजन मे लगाएँ अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया ।
.....
अहमदाबाद में विद्यार्थियों के बीच में व्यसन मुक्ति विडिओ एवं प्रेजन्टेशन
4 July,2017 अहमदाबाद:नशामुक्ति (व्यसनमुक्ति) प्रोग्राम (प्रेजन्टेशन एवॅ वीडीयो के माध्यमसे):->
(1)दिनाॅकः 3-07-2017
♢समयः सुबह 7.30 से 9.30
♢स्थानः सरस्वती विधा मंदिर, अहमदाबाद, गुजरात (कक्षा- 11 & 12)
(2) दिनाॅक:-4-7-2017
♢समय:- सुबह 8 से 9.30
♢ स्थान:- सुज्ञान विधा विहार, विराटनगर, अहमदाबाद
♢द्वारा: गिरीशमाइ पटेल, युवा प्रकोष्ठ-गुजरात, अखिल विश्व.....
गुरूवर की जन्मभूमि में आयोजित हुई व्यसन मुक्त कार्यशाला
आगरा : गुरूग्राम आवलखेडा में 19 जिलो की व्यसन मुक्त कार्यशाला 27, 28 मई में संपन्न हुई । कार्यशाला के पश्चात सभी सृजन सैनिकों ने व्यसन मुक्त यात्रा निकालकर ग्राम की परिक्रमा की । कार्यशाला में सभी जिलों से संकल्प उभरे.....