उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में शानदार व्यसन मुक्ति अभियानUP | MP 3/9/17:-
I
शाहजहाँपुर आज दिनांक 03 सितम्बर अगस्त /युवा क्रांति वर्ष 2017 के उपलक्ष मे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मिशन स्कूल फील्ड गौहरपुरा ,शाहजहाँपुर में 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर से होने जा रहे श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय महायज्ञ के अंतर्गत शक्तिपीठ युवा मंडल द्वारा संकल्पित व्यसनमुक्ति 108 दीपमहायज्ञ श्रृंखला में 47 वाँ दीपमहायज्ञ प्रोफेसर कॉलोनी विवेक प्रजापति के आवास पर संपन्न हुआ। दीपमहायज्ञ से पूर्व शक्तिपीठ युवा मण्डल गौहरपुरा के संरक्षक के रूप मे ,श्रीमती उर्मिला ठाकुर ,श्री अवधेश सिंह,श्री राजाराम मौर्य जी ने दीपमहायज्ञ की 47 वीं श्रृंखला के लिए शक्तिपीठ युवामंडल के सदस्यों को शुभकामनायें दी । दीपमहायज्ञ में सभी को 108 कुंडीय महायज्ञ के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया गया । युवा जोड़ो अभियान पर बल दिया । सभी को गायत्री मंत्र लेखन और गुरुदेव का सदसाहित्य दिया गया । 108 महायज्ञ के लिए प्रज्ञा मंडल बनाये गए। सभी को व्यसन से होने वाली हानि के बारे में बताकर संकल्प दिलाया गया और व्यसन से बचाओ सृजन में लगाओ संकल्प लेते हुए सभी से व्यसनमुक्त संकल्प हस्ताक्षर भी कराए गए । दीप महायज्ञ को सूरज ,मंजू ,सरिता , गीता दीदी ने सम्पन्न कराया। रिपोर्ट / रंजीत वर्मा ,शक्तिपीठ युवा मंडल, गायत्री शक्तिपीठ ,गौहरपुरा शाहजहांपुर|
II
शराब मुक्त हो मध्यप्रदेश बड़वानी में आज माननीय सुभाष जी पटेल सांसद खरगोन बड़वानी के दुवारा हस्थाक्षर जन जागरण रथ का शुभारम्भहस्ताक्षर अभियान में लोगो को जागरूक करते हुए Badwani
III
गायञी परिवार सागर के परिजनो दुबारा मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति कायक्रम हसताछर अभियान चालू किया गया
IV
बदायूं जिले व्यसन मुक्त गोष्ठी हुई सम्पन्न हुईबदायूं , 3 सितम्बर व्यसनमुक्त अभियान से संबंधित आज एक आवश्यक गोष्टी शक्तिपीठ बदायूं पर हुई जिसमें सुल्तानपुर के भाई प्रभाकर सक्सेना जी एवं भदोही से आदित्य पांडे जी ने नशा मुक्ति व्यसनमुक्त हेतु आवश्यक टिप्स दिए एवं जनपद बदायूं के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत सवा लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य दिया इस अवसर पर जनपद भर से तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं तहसील तथा ब्लॉक स्तर की कमेटियों का गठन किया गया...
V
अखिल विश्व गायञी परिवार युवप्रकोष्ठ भोपाल के परिजनो द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ हस्ताक्षरअभियान चालू किया गया जिस में सांसद आलोक संजर जी के द्वारा मशाल प्रजवल्लित कर किया गया हस्ताक्षर अभियान में भिन्न संस्थाओ ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की|
VI
प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री पप्पू पुरोहित जी रतलाम में हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करते हुए
VII
जनपदीय समाचार गायत्री परिवार चन्दाैली के वरिष्ट कार्यकताओ की टीम नाैगढ़ बाजार में व्यसन मुक्ति जनजागरण अभियान के अन्तर्गत प्रचार- प्रसार करते हुए
मिर्जापुर युसूफ इमाम जूनियर हाई स्कूल के बच्चो से व्यसन मुक्त हेतु संकल्प कराते हुए
Mirjapur | U.P. 13/8/17:-
मिर्जापुर युसूफ इमाम जूनियर हाई स्कूल के बच्चो से व्यसन मुक्त हेतु संकल्प कराते हुए |
.....
तुलसीपुर में जवानों ने निकली जन जागरण हेतु रैली
तुलसीपुर, बलरामपुर : गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ तुलसीपुर एवं एस एस बी 50 वीं बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनों में संपन्न होने वाले व्यसन मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के जनजागरण हेतु एक विशाल रैली निकाली गयी।रैली की एसएसबी 50वीं.....
गायत्री परिवार ने प्रदर्शनी के साथ एक सफल हस्ताक्षर अभियान भी चलाया
जमशेदपुर, झारखंड ।
गायत्री परिवार टाटानगर ने नगर के साकची गोल चक्कर पर आकर्षक प्रदर्शनी लगायी। इसमें आँकड़ों और रंग- बिरंगी चित्रावलियों के माध्यम से बताया गया था कि नशा कैसे व्यक्ति, परिवार, समाज और पूरे राष्ट्र के लिए.....