नगर वासियों को किया जल संरक्षण के लिए प्रेरित सैलाना / नगर विकास प्रस्फुटन समिति नई सोच नई दिशा की पहल से प्रारंभ हुआ श्रमदान कार्यक्रम अपने चरम पर पहुचाते हुएं युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है इसी का उदाहरण है की होली वाले दिन जहां लोग मोज मस्ती में व्यस्त थे वहीं दिलीप मार्ग के युवाओं द्वारा प्राचीन खाकी बाबा हनुमान मंदिर परिसर में स्थित कुएँ की सफाई कर होली मनाई जिसमें 50 से अधिक युवा एवं बुजुर्ग लोगो ने सुबह 7 से शाम 5 बजे तक श्रमदान कर कुए से दो ट्राली से अधिक मलबा बाहर निकाला। होली के दिन जहाँ एक ओर पानी की बर्बादी होती है वहीं दिलीप मार्ग के युवाओं ने जल संरक्षण के लिए कुएँ की सफाई का अभियान चला कर जल संरक्षण के लिए सैलाना के लोगों को प्रेरित किया|


Write Your Comments Here:


img

शांतिकुंज के अभियान में भाग लेते हुए पाकिस्तानी जत्थे ने किया वृक्षारोपण

हरिद्वार 20 जुलाई।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज ने गुरुपूर्णिमा से श्रावण पूर्णिमा तक वृक्षारोपण माह घोषित किया है। इसके अंतर्गत देश भर में फैले गायत्री परिवार के परिजनों ने भी स्थान-स्थान पर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कर रहा है।

            इसी.....

img

गायत्री परिवार मनासा द्वारा पुस्तक मेला ,व्यसन मुक्ति एवं पर्यावरण बचाओ रैली

12 July, 2017 मनासा :आज गायत्री परिवार मनासा द्वारा शारदा विद्या निकेतन गांव झारडा में स्कूली बच्चों द्वारा व्यसनमुक्ती और पर्यावरण बचाओ की रैली निकाली गई उसके बाद जिन बच्चों का नया एडमिशन हुआ है उनके लिए विद्यारंभ संस्कार किया गया.....


Warning: Unknown: write failed: No space left on device (28) in Unknown on line 0

Warning: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions) in Unknown on line 0