
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में निर्मल गंगा अभियान -हर हर गंगे का आज दिनांक 20.04.2013 को सायंकाल शुभारम्भ हुआ।
Find More at : निर्मल गंगा अभियान
:
Video Nirmal Ganga Abhiyan
बाहर से पधारे हुये एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की विशाल गोष्ठी को संबोधित करते हुये जोनल समन्वयक आद. श्री कालीचरण शर्मा ने अभियान का स्वरूप समझाया एवं कार्यक्रम की प्रक्रिया पर प्रकाश ड़ाला।
यह अभियान चार चरणों में संपन्न होगा।
प्रथम चरण सर्वेक्षण का होगा जो 20 जून 2013 तक चलेगा, इसके
2बाद वषा काल में जन जागरण हेतु गंगा कथा, रैलियाँ, पोस्टर, सभायें, साहित्य वितरण आदि के माध्यम से द्वितीय चरण पूर्ण होगा।
इसके बाद तृतीय चरण के रूप में नदी की वास्तविक सफाई कार्य होगा जिसे गंगा के तट पर बसे एवं आसपास के गायत्री परिवार के लाखों कार्यकर्ता जन सामान्य एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करेंगे। इसके बाद चौथे
चरण में अहिंसात्मक संघर्श के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों को चेता कर गंगा सफाई हेतु प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में, शान्तिकुन्ज के प्रबंधक आद. श्री गौरीशंकर शर्माजी ने रवाना होने वाली चार टोलियों को हरी झंडी दिखा कर उनके वाहनों सहित औपचारिक विदाई दी।
इससे पूर्व प्रातःकाल में, अभियान पर निकल रही टोलियों को श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, आद. जीजी ने तिलक लगा कर आशीर्वाद व कार्यक्रम की सफलता शुभकामनायें दी।
इसके बाद तृतीय चरण के रूप में नदी की वास्तविक सफाई कार्य होगा जिसे गंगा के तट पर बसे एवं आसपास के गायत्री परिवार के लाखों कार्यकर्ता जन सामान्य एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करेंगे। इसके बाद चौथे
चरण में अहिंसात्मक संघर्श के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों को चेता कर गंगा सफाई हेतु प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में, शान्तिकुन्ज के प्रबंधक आद. श्री गौरीशंकर शर्माजी ने रवाना होने वाली चार टोलियों को हरी झंडी दिखा कर उनके वाहनों सहित औपचारिक विदाई दी।
इससे पूर्व प्रातःकाल में, अभियान पर निकल रही टोलियों को श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, आद. जीजी ने तिलक लगा कर आशीर्वाद व कार्यक्रम की सफलता शुभकामनायें दी।
Find More at : निर्मल गंगा अभियान
:

बाहर से पधारे हुये एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की विशाल गोष्ठी को संबोधित करते हुये जोनल समन्वयक आद. श्री कालीचरण शर्मा ने अभियान का स्वरूप समझाया एवं कार्यक्रम की प्रक्रिया पर प्रकाश ड़ाला।
यह अभियान चार चरणों में संपन्न होगा।
प्रथम चरण सर्वेक्षण का होगा जो 20 जून 2013 तक चलेगा, इसके
2बाद वषा काल में जन जागरण हेतु गंगा कथा, रैलियाँ, पोस्टर, सभायें, साहित्य वितरण आदि के माध्यम से द्वितीय चरण पूर्ण होगा।
इसके बाद तृतीय चरण के रूप में नदी की वास्तविक सफाई कार्य होगा जिसे गंगा के तट पर बसे एवं आसपास के गायत्री परिवार के लाखों कार्यकर्ता जन सामान्य एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करेंगे। इसके बाद चौथे
चरण में अहिंसात्मक संघर्श के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों को चेता कर गंगा सफाई हेतु प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में, शान्तिकुन्ज के प्रबंधक आद. श्री गौरीशंकर शर्माजी ने रवाना होने वाली चार टोलियों को हरी झंडी दिखा कर उनके वाहनों सहित औपचारिक विदाई दी।
इससे पूर्व प्रातःकाल में, अभियान पर निकल रही टोलियों को श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, आद. जीजी ने तिलक लगा कर आशीर्वाद व कार्यक्रम की सफलता शुभकामनायें दी।
इसके बाद तृतीय चरण के रूप में नदी की वास्तविक सफाई कार्य होगा जिसे गंगा के तट पर बसे एवं आसपास के गायत्री परिवार के लाखों कार्यकर्ता जन सामान्य एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करेंगे। इसके बाद चौथे
चरण में अहिंसात्मक संघर्श के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों को चेता कर गंगा सफाई हेतु प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में, शान्तिकुन्ज के प्रबंधक आद. श्री गौरीशंकर शर्माजी ने रवाना होने वाली चार टोलियों को हरी झंडी दिखा कर उनके वाहनों सहित औपचारिक विदाई दी।
इससे पूर्व प्रातःकाल में, अभियान पर निकल रही टोलियों को श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, आद. जीजी ने तिलक लगा कर आशीर्वाद व कार्यक्रम की सफलता शुभकामनायें दी।
निर्मल गंगा जन अभियान-“ सरगुजा (अंबिकापुर), छत्तीसगढ़ "
सरगुजा : गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर २ मई को पूरे भारतवर्ष में चलाये गए निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार, सरगुजा (अंबिकापुर), छत्तीसगढ़ के परिजनों द्वारा प्रसिद्ध बांक नदी के तट एवं नदी में.....
गायत्री परिवार द्वारा हरिद्वार में विराट स्वच्छता अभियान
हरिद्वार २ मई।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा तीर्थ नगरी हरिद्वार में विराट स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में गंगा की सफाई की गई जिसमें गीता कुटीर से ज्वालापुर तक गंगाजी के दोनों कीनारों के स्त्रभ् घाटों की सफाई की गई।.....
एक राष्ट्रीय महापर्व : समग्र स्वच्छता कार्यक्रम ‘हर-हर गंगे’, २ मई २०१७
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा माँ गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण के निर्मल गंगा जन अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत देश के विभिन्न स्थानों पर समग्र गंगा स्वच्छता का कार्यक्रम आगामी २ मई २०१७ को संपन्न होगा । इस.....